Breaking News

प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खिलाफ चेक बाउंस होने के एक मामले में अंधेरी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बृहस्पतिवार को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। प्रीति जिंटा के वकील रत्नेश्वर झा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'कोर्ट ने प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया।
रत्नेश्वर झा ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से कहा कि जिंटा देश के बाहर हैं, लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर दिया। प्रीति जिंटा के वकील ने कहा, 'हम वॉरंट को रद्द करवाने के लिए कोर्ट जाएंगे या रिट दायर करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं।' चेक बाउंस होने का केस फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने दायर किया है। 18 लाख 90 हजार रुपये का चेक बाउंस होने के बाद उन्होंने प्रीति जिंटा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रीति जिंटा के पेश नहीं होने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। गुरुवार को एक बार फिर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।