Breaking News

3,500 सरकारी डेटा बैंक एक ही वेबसाइट पर देख सकेगें

नई दिल्ली। सरकारी सूचनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक और पहल की है। टेलिकॉम और आईटी मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने गुरुवार को इससे जुड़ी वेबसाइट www.data.gov.in लॉन्च की। जिसमें आप 3,500 से भी ज्यादा सरकारी डेटा बैंक एक ही वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इसमें इंडस्ट्रियल आउटपुट से लेकर तमाम स्कीमों का लाभ पाने वाले के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया, 'यूपीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से सूचना का अधिकार कानून के लागू होने के साथ ही सूचना क्रांति शुरू हो गई। यह क्रांति ऐसे दौर में पहुंच चुकी है, जहां हम हर शख्स के साथ डेटा शेयर कर सकते हैं। हम महसूस करते हैं कि डेटा के बिना आप सही कदम नहीं उठा सकते हैं।' इस संबंध में जारी रिलीज के मुताबिक, वेबसाइट पर 3,500 से भी ज्यादा सरकारी डेटा बैंक होंगे। सिब्बल ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए और उन्हें सिक्युरिटी के लिहाज से सेंसिटिव इन्फर्मेशन को छोड़कर सभी तरह की सूचनाएं साझा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मंत्री ने कहा, '3,500 डेटा सेट मुहैया कराने के बावजूद हमें सभी डेटा शेयर करने के लिए पूरे देश में सरकारी मानसिकता बदलने की जरूरत है।' इस मौके पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा, 'फिलहाल हमारे पास 3,500 डेटा सेट हैं, लेकिन अगले 6 महीनों में हम इसकी संख्या बढ़ाकर 10,000 तक करना चाहेंगे। साथ ही, हम अगले महीने इस डेटा को इस्तेमाल करने के लिए डिवेलपर कम्युनिटी को कम से कम 100 ऐप देने की चुनौती देंगे।