लाल किला उड़ाने की धमकी, दिल्ली में हाई अलर्ट
नई दिल्ली। मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने दिल्ली को दहलाने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के दौरान हाफिज सईद ने देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हमले की धमकी दी है।
उसने कहा कि जिहाद को
सिर्फ दूसरे मुल्कों तक सीमित न रखकर भारत में भी जोर-शोर से फैलाना चाहिए।
उसने कहा कि जैसे हालात हैं, उनमें दिल्ली में सन् 2000 जैसा हमला करना
बेहद जरूरी है। इस हमले को कोई रोक नहीं सकता है। उसने अपने भाषण में
अमेरिका के खिलाफ भी आग उगली। सईद ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को लेकर
संवेदनहीन रहा है। हाफिज सईद ने शुक्रवार सुबह
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियाम में ईद की नमाज अदा की। उसकी रैली का
जमात-उद-दावा पिछले कुछ दिनों से काफी प्रचार कर रहा था और पूरे शहर में
उसके पोस्टर लगाए गए थे। गौरतलब है कि हाफिज सईद मुंबई पर आतंकी हमले का मास्टमाइंड है। आईबी ने हाफिज की इस धमकी
के बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हाफिज सईद की इस धमकी को दिल्ली पुलिस ने
गंभीरता से लेते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।