बार्डर-2 के साथ जेपी दत्ता, सन्नी देओल करेंगे वापसी
मुम्बई। 16 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सनी देओल और जेपी दत्ता फिर
से साथ में काम करने जा रहे हैं। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर 2'
में सनी देओल लीड रोल निभाएंगे। फिल्म की बाकी कलाकारों की घोषणा बाद में
होगी।
'बॉर्डर' 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में सनी देओल
ने सिख कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। अब 'बॉर्डर 2' में वह दूसरी तरह
की भूमिका में नजर आएंगे। बॉर्डर 2 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी। 'बॉर्डर 2' से जुड़े ऑफिसियल प्रवक्ता का कहना है "हमें बहुत ही ख़ुशी
हो रही है की,सनी देओल फिल्म 'बॉर्डर 2' कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म की
बाकी स्टार का चयन होने के तुरंत बाद इसकी घोषणा की जायेगी।