काबुल में राष्ट्रपति भवन पर आतंकी हमला
काबुल। अफगानिस्तान
की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकवादियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन
और राष्ट्रीय सीआईए कार्यालय पर हमला किया। आतंकवादियों ने स्थानीय
समयानुसार सुबह साढे़ छह बजे काबुल के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में विस्फोट
किए और गोलीबारी की जो एक घंटे तक जारी रही। इस इलाके में कई दूतावास और
आधिकारिक इमारतें भी हैं।
काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि भवन के विशाल परिसर के एक
गेट पर तीन या चार हमलावर आए और विस्फोटकों से लदी कार को छोड़कर वहां से
भाग गए और कार में विस्फोट कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में कोई सुरक्षाकर्मी या नागरिक नहीं मारा गया। राष्ट्रपति हामिद करजई
राष्ट्रपति भवन में सुबह संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाले थे और
पत्रकारों को वहां आने को कहा गया था। भवन की ओर जाने वाली सभी सड़कें
स्थायी तौर पर बंद कर दी गई है। इसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है
और लोगों को इलाके दूर रखा जा रहा है।