Breaking News

इंसानी वीर्य सुपरफूड से कम नहीं है


नई दिल्‍ली। हाल ही में हुए रिसर्च में पाया गया है कि कई प्रजातियां अपने सीमन (वीर्य) को पौष्टिक आहार के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। डिस्कवरी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मानव वीर्य भी किसी सुपरफूड से कम नहीं है। मादा स्‍क्वीड, सीमन को भोजन के रूप में इस्तेमाल करती है। इसके अलावा मरे हुए जानवरों पर मंडराने वाली मक्खियां, कुछ तरह के जोंक भी इसका इस्तेमाल खाने के तौर पर करते हैं। हालांकि इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि मानव इसे सुपरफूड समझ इस्तेमाल करना शुरू कर दें लेकिन भविष्य में इसकी संभावना हो सकती है। आपको बता दें कि नैचुरल हार्वेस्ट नाम की किताब में सीमन से जुड़े कई व्यंजनों का जिक्र किया गया है। खास बात ये है कि इस किताब को काफी लोगो ने सराहा भी है।