उत्तराखंड-राहुल गांधी के लिए खाली कराए गए थे जवानों के कैंप
देहरादून।
उत्तराखंड में फंसे लोगों को निकालने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।
करीब चार हजार लोग अभी भी फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम शुरू हो
गया है। धरासु, हर्षिल और गौचर इलाके में मौसम साफ है और वायुसेना ने इन
इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन बद्रीनाथ में बचावकर्मी
मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच आईटीबीपी के डीजी अजय चड्ढा
ने माना है कि राहुल गांधी के लिए गोचर में जवानों के कैंप को खाली कराया
गया था। राहुल गांधी के उत्तराखंड
दौरे से राहत कार्यों में खलल पड़ने पर उठ रहे सवालों पर आईटीबीपी ने अपनी
मुहर लगा दी है। आईटीबीपी के डीजी अजय चड्ढा ने स्वीकार किया कि कांग्रेस
उपाध्यक्ष के ठहरने के लिए गौचर स्थित आइटीबीपी कैंप के ऑफिसर्स मेस में
जगह बनाई गई थी। कैंप खाली कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर अजय चड्ढा
ने कहा कि राहुल गांधी को एसपीजी की सुरक्षा होने के मद्देनजर उन्हें गौचर
स्थित कैंप में ठहराने का फैसला किया गया और इसके लिए कैंप की ऑफिसर्स मेस
में विशेष व्यवस्था की गई। इसके लिए पिछले 10 दिनों से राहत और बचाव
कार्यों की निगरानी कर रहे आइटीबीपी के अधिकारियों को कैंप के ही दूसरे
हिस्से में स्थानांतरित करना पड़ा।