Breaking News

खेलों में सट्रट्रेबाजी से निपटने के लिये बनेगें नये कानून- सिब्‍बल

नई दिल्‍ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के खुलती काली परतों से हतप्रभ देश के खेल प्रेमियों का भरोसा बहाल करने के लिए सरकार नया कानून लाने जा रही है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकरी दी है।
सिब्बल ने बताया कि अभी स्पॉट फिक्सिंग को लेकर देश में कोई कानून नहीं है। इस मामले में कानून मंत्री ने एटॉर्नी जनरल से राय ली है। सिब्बल से हुई चर्चा में एटार्नी जनरल ने आईपीसी में संशोधन के बदले नया राष्ट्रीय कानून बनाने की सलाह दी है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि नए कानून के अंतर्गत क्रिकेट के साथ अन्य खेल भी शामिल होंगे। इस कानून में खिलाड़ियों और बुकी पर नियंत्रण रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नए कानून के दायरे में खिलाड़ी, बुकीज व कॉर
पोरेट भी आएंगे।