Breaking News

मोहाली टेस्ट: धवन के शतक से भारत शिखर पर

मोहाली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 408 रनों के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 283 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 185 और मुरली विजय 83 रनों पर जीत हासिल की, वीरेंद्र सहवाग की जगह टीम में ओपनर के तौर पर लाए गए शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के सारे प्लान को तहस-नहस कर दिया। डेब्यू मैच में धवन ने चौका जड़कर अपना खाता खोला।
यह क्रिकेट इतिहास में डेब्यू टेस्ट मैच का सबसे तेज शतक है। इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने डेब्यू मैच में 93 गेंदों में शतक पूरा किया था। इसके साथ ही धवन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने। धवन यहीं नहीं रुके वे 137 रन का स्कोर पार करते ही डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। दूसरे छोर पर मौजूद मुरली विजय ने भी धवन का खूब साथ निभाया। दोनों नाबाद बल्लेबाजों के बीच 283 रनों की साझेदारी हो चुकी है। धवन 168 गेंदों में 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से 185 रनों पर नाबाद हैं। वहीं मुरली 83 रन बनाकर नाबाद हैं। मुरली भी अब तक 10 चौका और दो छक्का जमा चुके हैं। मैच के तीसरे दिन 273 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 141.5 ओवर में 408 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिन के पहले सत्र में मिशेल स्टॉर्क और स्टीवन स्मिथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज शतक के काफी करीब पहुंचकर आउट हो गए। स्मिथ ने 10 चौके और एक छक्का की मदद से 92 रन बनाए। उन्हें प्रज्ञान ओझा ने आउट किया। टीम में गेंदबाज की हैसियत से खेलने वाले मिशेल स्टॉर्क ने 99 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। स्टॉर्क को करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा करने से इशांत शर्मा ने रोका। इस पारी में स्टॉर्क ने 14 चौके जड़े। इससे पहले कल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ईडी कोवान और डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर (71) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसी ओवर में जडेजा ने कप्‍तान माइकल क्लार्क को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज पूरी तरीके से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज ईडी कोवान ने 238 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा को 2-2 विकेट मिला। मालूम हो कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका था। सीरीज में पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया 2-0 से आगे है।