Breaking News

प्रगाश रॉक बैंड को धमकाने वालों पर केस दर्ज

श्रीनगर। प्रगाश रॉक बैंड को अपना बैंड बंद करने की लगातार धमकियां मिल रही थी। इसके बाद श्रीनगर के मुख्य मुफ्ती ने भी बैंड के खिलाफ फतवा दिया था। देश भर में फतवे के खिलाफ विरोध को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आश्वस्त किया था कि लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कश्मीर में लड़कियों के पहले और एकमात्र रॉक बैंड प्रगाश में शामिल लड़कियों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 66 और 506 के तहत डराने और धमकाने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही धमकाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है कि संगीत को लेकर लड़कियों पर फतवा जारी करने वाले मुफ्ती के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। कश्मीर में लड़कियों के पहले और एकमात्र रॉक बैंड प्रगाश के सदस्यों को लाइव परफॉर्मेंस जारी रखने पर दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के जैसी हालत करने की धमकियां मिल रही हैं।