Breaking News

‘राजीव गांधी इक्विटी स्कीम’ का पहला टैक्स सेविंग फंड लॉंच

नई दिल्‍ली। राजीव गांधी इक्विटी स्कीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले नए निवेशक अगर 50,000 रुपये तक लगाते हैं तो उन्हें 50 फीसदी की टैक्स छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत टैक्स बेनिफिट पाने वालों के पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।
आम निवेशकों के लिए बाजार में उतरने की और टैक्स बचाने की राजीव गांधी इक्विटी स्कीम के तहत पहला फंड कल लॉन्च हो गया। डीएसपी ब्लैकरॉक आरजीईएसएस फंड ने इसे लॉन्च किया है । ये एक क्लोज एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंड है। राजीव गांधी इक्विटी स्कीम के फायदे को देखते हुए और भी कंपनियां इसके तहत प्रोडक्ट लॉन्च करने को तैयार हैं। इनमें एसबीआई आरजीईएसएस टैक्स सेविंग फंड, आईडीबीआई राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम सीरीज वन, एलआईसी नोमुरा आरजीईएसएस फंड सीरीज वन एंड टू को सेबी से मंजूरी भी मिल चुकी है।