Breaking News

हेलिकॉप्टर सौदे में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष ने ली थी घूस ?

नई दिल्ली। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अतिविशिष्ट लोगों के लिए 12 एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टरों के सौदे में भी घोटाले का मामला सामने आया है। इतालवी कंपनी से हुए 3600 करोड़ रुपये के सौदे में 362 करोड़ की दलाली की खबर के बाद एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक इस सौदे में तत्कालीन वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी को कथित रूप से घूस दी गई थी।
घूस की यह रकम कितनी थी, इसका पता नहीं चला है।अखबार ने इस मामले में इटली की एजेंसियों की शुरुआती जांच रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है। अखबार के मुताबिक, फिनमेकेनिका एयरोस्पेस डिफेंस कंपनी ने तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मध्यस्थों के माध्यम से रिश्वत की रकम पहुंचाई थी। यह पहली बार है, जब वायुसेना अध्यक्ष जैसे किसी बड़े अधिकारी का नाम किसी घोटाले में सामने आया है। हालांकि, न्यूज चैनलों से बातचीत में एसपी त्यागी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हेलिकॉप्टर की खरीद के लिए सिर्फ टेंडर निकला था, कोई फैसला नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं रिटायर हो गया था, तो मुझे कोई घूस क्यों देगा। पूर्व एयर चीफ मार्शल ने टेंडर में बदलाव किए जाने के आरोपों को भी गलत बताया