Breaking News

यूनिनॉर उपभोक्‍ता को नंबर पोर्टेबिलिटी का सहारा

मुम्‍बई। मुंबई में टेलीकॉम कंपनी यूनिनॉर की सेवाएं बंद होने से प्रभावित करीब 14 लाख ग्राहकों को सरकार ने नंबर पोर्टेबिलिटी का रास्ता सुझाया है। 2G मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूनिनॉर को छह टेलीकॉम सर्किलों को छोड़कर बाकी जगह अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं।
यूपी ईस्ट व वेस्ट, बिहार, गुजरात, महाराष्‍ट्र और आंध्र प्रदेश में यूनिनॉर के पास सेवाएं जारी रखने के लिए स्पेक्ट्रम लाइसेंस हैं। जहां इसकी सेवाएं जारी हैं, लेकिन गत शनिवार से कंपनी को मुंबई में अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी। ऐसे में सरकार का मानना है कि जिन क्षेत्रों में कंपनी की सेवाएं बंद हुई हैं, वहां के उपभोक्‍ता नंबर पोर्टेबिलिटी का विकल्प अपना सकते हैं। सेवाएं बंद होने से लाखों लोगों को होने वाली परेशानी के सवाल पर टेलीकॉम सचिव आर. चंद्रशेखर का कहना है कि ग्राहक के पास नंबर पोर्टेबिलिटी विकल्प मौजूद है। ऐसे ग्राहकों को नंबर पोर्टेबिलिटी में समस्या न आए, इसके उपाय किए जा रहे हैं।