Breaking News

'विश्वरूपम' की रिलीज पर सरकार ने लगायी रोक

मुम्‍बई। कमल हसन की आने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘विश्वरूपम’ की रिलीज पर तलिमनाडु सरकार ने रोक लगा दी है। ये फिल्म अब तलिमनाडु में रिलीज नहीं होगी। दरअसल, फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर मुस्लिम संगठनों ने ऐतराज जताया है। विवाद ज्यादा ना बढ़े, जिसके इसके चलते जयललिता सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया है। ‘विश्वरूपम’ आतंकवाद पर आधारित फिल्म है।
जिसमें अलकायदा के आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन की कहानी को जोड़ा गया है। फिल्म में कमल हसन का डबल रोल है। ‘विश्वरूपम’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक कमल हासन ने कहा है कि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है। कुछ लोग मेरी फिल्म का बिजनेस और साख खराब करने के मद्देनजर यह बात कह रहे हैं। मेरी फिल्म मनोरंजन के लिए है ना कि दंगा फैलाने के लिए। यह फिल्‍म तमिलनाडु में 500 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इससे पहले विश्वरूपम 10 जनवरी को डीटीएच के जरिए प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर मालिकों के विरोध के बाद यह फैसला टाल दिया गया और फिलहाल इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई।