RIM ने लॉन्च किया BES 10 सल्यूशन

रिम के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट पीटर देवनी ने बताया की बीईएस 10 एंप्लॉयीज को अधिक प्रॉडक्टिव बनाता है। बीईएस 10 लाइसेंस करीब 5,300 रुपए में आएगा। रिम मौजूदा बीईएस कस्टमर्स को एक ट्रेड अप प्रोग्राम भी ऑफर करेगा। हालांकि, कंपनी ने भारत में मौजूद बीईएस कस्टमर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया। बीईएस 10 मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट, मोबाइल ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट और सिक्योर मोबाइल कनेक्टिविटी ऑफर करता है। प्रेज़िडेंट ने कहा यह बिजनेस कस्टमर्स को कम लागत पर भरोसेमंद सल्यूशन देता है।