कॉलेज छात्रा को अगवा कर हफ्ते भर गैंगरेप
हिसार। हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का सिलसिला
जारी है। ताजा मामला हिसार का है, जहां कॉलेज की एक छात्रा से गैंगरेप का
मामला सामने आया है। खास बात ये है कि इसमें एक पुलिस वाले का नाम भी सामने
आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
है जबकि दो आरोपी फरार हैं। ताजा मामला बुगाना गांव का है जहां
कॉलेज की एक छात्रा ने
आरोप लगाया है कि घर से कॉलेज जाते वक्त 5 लोगों ने
उसे अगवा किया फिर होटल में ले गए और फिर एक मोबाइल टावर में रखा। आरोप है
कि पांचों लोग करीब एक हफ्ते तक उसके साथ बलात्कार करते रहे। जब उसकी हालत
बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे गांव में ही छोड़कर फरार हो गए। हैरानी की बात है
कि इस घिनौने अपराध में एक पुलिस वाले का भी नाम सामने आ रहा है। पीड़ित
परिवार के मुताबिक आरोपी पुलिसवाला इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। वो
पहले भी घरपर आता जाता रहता था। वो पिस्तौल के दम पर लड़की को डराता था।
एएसआई अनिल कुमार के मुताबिक बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। मगर
इस मामले में पुलिसवाले का नाम सामने आने से हुड्डा सरकार के दावों की पोल
खुल गई है। हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध के बाद सीएम
हुड्डा ने ऐलान किया था कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए हर जिले में पुलिस
का एक स्पेशल सेल बनाया जाएगा। सवाल ये है कि क्या बदमाशों और मनचलों के बाद अब हरियाणा के पुलिसकर्मी भी
इस अपराध में शामिल हो गए हैं? जब पुलिसवालों पर ही आरोप लग रहे हों तो
निष्पक्ष कार्रवाई की गारंटी कौन देगा? क्या बलात्कार जैसी वारदात रोकने को
लेकर सीएम का ऐलान सिर्फ एक छलावा है?आखिर कब तक हरियाणा की बेटियां इस
जुल्म को सहती रहेंगी?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें