Breaking News

तेजी के साथ कारोबार शुरू, सेंसेक्स 35 गिरकर बंद

मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में सोमावार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.50 बजे 37.68 अंकों की तेजी के साथ 19,377.58 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.30 अंकों की तेजी के साथ 5,887.15 पर कारोबार करते देखे गए बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.93 अंकों की तेजी के साथ 19,342.83 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,878.25 पर खुला। मुनाफावसूली की वजह से बाजार की लगातार 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 35 अंक गिरकर 19,305 और निफ्टी 9 अंक गिरकर 5,871 पर बंद हुए। हालांकि, छोटे और मझौले शेयरों की चमक बरकरार रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी चढ़ा। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी मजबूती आई।

कोई टिप्पणी नहीं