Breaking News

गडकरी के खिलाफ भाजपा में बगावत

नई दिल्ली।। करप्शन के आरोपों को लेकर नितिन गडकरी पर बीजेपी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। मशहूर वकील और बीजेपी से राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी कह चुके हैं कि आरोप साबित होने पर गडकरी को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ देना चाहिए। अब उनके बेटे
महेश जेठमलानी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि गडकरी के अध्यक्ष रहते वह इसका हिस्सा नहीं रह सकते हैं। महेश जेठमलानी ने बीजेपी अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी है, जिसे आज मीडिया को जारी किया गया। उन्होंने कहा कि नैतिक और बौद्धिक रूप से उस कार्यकारिणी का हिस्सा होना गलत होगा, जो वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष के अधीन है। करप्शन के आरोपों को लेकर घिरे गडकरी के खिलाफ पहली बार खुलेआम पार्टी के भीतर से बागी तेवर देखने को मिले रहे हैं। पेशे से वकील महेश जेठमलानी पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मुंबई से चुनाव लड़े थे। इससे पहले राम जेठमलानी ने कहा था कि अगर केजरीवाल, गडकरी के खिलाफ सबूत पेश करते हैं तो बीजेपी अध्यक्ष को अपना पद छोड़ देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं