Breaking News

कांग्रेस के मंथन को सूरजकुंड पहुंचे सोनिया, राहुल

नई दिल्‍ली। कांग्रेस की एक दिवसीय मंथन बैठक शुक्रवार को सूरजकुंड पर शुरू हुई। बैठक में भाग लेने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता लाल बत्ती को दरकिनार कर बस से पहुंचे।  उनके साथ वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और अम्बिका सोनी थीं। एके एंटनी, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी जैसे मंत्री भी इसी बस में थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संवाद बैठक में अगले साल जनवरी में होने वाले चिंतन शिविर के लिए एजेंडा तय किए जाने की संभावना है। बैठक में राजनीतिक स्थिति, आर्थिक
चुनौतियां और 2009 के पार्टी घोषणापत्र के कार्यान्यवयन की स्थिति पर चर्चा होगी। इस बैठक में भाग लेने आने वाले नेताओं के रास्ते में कोई व्यवधान न हो, इसके मद्देनजर सूरजकुण्ड की ओर आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था। गौरतलब है कि ऐतिहासिक सूरजकुण्ड पर आयोजित होने वाली एक दिवसीय मंथन बैठक में राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक स्तर पर इंतजामात किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं