Breaking News

गडकरी पर एक और हमला, शेट्टीगर ने की इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा के राज्य सभा सदस्य राम जेठमलानी के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेता जगदीश शेट्टीगर ने सार्वजनिक रूप से उन पर निशाना साधते हुए कहा कि गडकरी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
शेट्टीगर ने गडकरी पर लगे पूर्ति ग्रुप में फर्जी फंडिंग के आरोपों को देखते हुए इस्तीफे की मांग की. उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से हवाला कांड में आरोप लगने के बाद आडवाणी ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था उसी प्रकार गडकरी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने ने कहा, 'गडकरी स्वयंसेवक भी हैं, जिनका धर्म सबसे पहले देश हित और फिर पार्टी हित की रक्षा करना है. इसलिए अंतरात्मा से स्वयंसेवक होने के नाते मुझे यकीन है कि वह समूचे देश और संगठन के हित में सर्वश्रेष्ठ कदम उठाएंगे. लोगों की सोच का ध्यान रखा जाना चाहिए और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक गडकरी को इस्तीफा दे देना चाहिए.' गौरतलब है कि भाजपा के राज्य सभा सदस्य राम जेठमलानी ने भापजा अध्यक्ष नितिन गडकरी से इस्तीफा मांगकर पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए

कोई टिप्पणी नहीं