Breaking News

हल्की तेजी के साथ खुले सेंसेक्स बाजार

एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से घरेलू बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 31 अंक चढ़कर 18544 और निफ्टी 8 अंक चढ़कर 5635 पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार मजबूती गंवाई है। तकनीकी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर शेयर 0.4-0.2 फीसदी मजबूत हैं। रियल्टी, ऑटो शेयरों में सुस्ती है।
एफएमसीजी, पीएसयू, बैंक शेयरों में 0.2-0.1 फीसदी की कमजोरी है। नई फार्मा प्राइसिंग पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद हेल्थकेयर शेयरों में 0.5 फीसदी की गिरावट है। सिप्ला, जीएसके फार्मा, लुपिन, ग्लेनमार्क, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, रैनबैक्सी, कैडिला 1.5-0.5 फीसदी टूटे हैं। कैबिनेट ने एनटीपीसी की 9.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। एनटीपीसी के शेयर 1.5 फीसदी चढ़कर खुले थे। लेकिन, मुनाफावसूली की वजह से शेयर 0.5 फीसदी गिरे हैं। हिंदुस्तान कॉपर के 4 फीसदी हिस्से के विनिवेश के लिए 155 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। हिंदुस्तान कॉपर 10 फीसदी टूटा है। भारती इंफ्राटेल का आईपीओ दिसंबर में आने की खबर से भारती एयरटेल के शेयर 1 फीसदी मजबूत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं