Breaking News

नहीं मानी बीजेपी मनमोहन का डिनर बेकार

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। संसद में आज भी जोरदार हंगामे के पूरे आसार हैं। बीती रात बुलाई गई पीएम की डिनर पार्टी नाकाम रही। एफडीआई पर आम सहमति बनाने के लिए पीएम ने बीती रात बीजेपी के नेताओं को डिनर पर बुलाया था। लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के अलावा केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। हालांकि बीजेपी बहस और वोटिंग कराने की अपनी मांग पर अड़ी हुई है।
इससे पहले गुरुवार को एफडीआई पर मत विभाजन की मांग कर रही बीजेपी और लेफ्ट के विरोध को बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने दूसरे मुद्दे उठाकर फुस्स कर दिया। इससे पहले संसद में यूपीए सरकार के खिलाफ टीएमसी का अविश्वास प्रस्ताव, समर्थन के अभाव में नामंजूर हो गया। बीजेपी और लेफ्ट एफडीआई के मुद्दे पर नियम 184 के तहते बहस की मांग कर रहे थे जिसमें वोटिंग का प्रवधान है।

कोई टिप्पणी नहीं