Breaking News

खरा सोना खरीदने की आसान स्कीम धनतेरस पर

इस बार धनतेरस के शुभ मौके पर सोने की जबर्दस्त मांग रहने की संभावना है। ये बात जाहिर होती है नेशनल स्पॉट एक्सचेंज के चौंकाने वाले आंकड़े से, जिसके मुताबिक 16000 ई-गोल्ड होल्डर्स धनतेरस के दिन पेपर गोल्ड को सोने में बदलेंगे। ई-गोल्ड को धनतेरस के दिन रीडीम करने की वजह भी है।
दरअसल इस दिन एक्सचेंज पर सोने का भाव आमतौर पर बढ़ जाता है, ऐसे में निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका मिल जाता है। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज के मुताबिक इस बार धनतेरस पर करीब 200 किलो सोने की डिलिवरी की जाएगी। जिसमें 10 फीसदी और बढ़त की उम्मीद है। इसी को देखते हुए नेशनल स्पॉट एक्सचेंज धनतेरस और दिवाली के दिन ट्रांसजैक्शन कॉस्ट फ्री कर रहे है। इसके अलावा ज्वेलर्स के पास भी धनतरेस के लिए बड़ी तादात में प्री-बुकिंग ऑर्डर आए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है। पेपर गोल्ड की तरफ रूझान काफी बढ़ा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक पिछले एक साल में पेपर गोल्ड में निवेशकों की संख्या में 40 फीसदी का इजाफा देखा गया है। जिसमें आने वाले दिनों में और बढ़त देखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं