Breaking News

ट्राई ने लगाया अनचाहे एसएमएस पर लगाम

ट्राई ने अनचाहे एसएमएस को रोकने के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। दूरसंचार नियामक ने अनचाहे एसएमएस पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब टेलीमार्केटिंग कंपनियां रोजाना केवल 100 एसएमएस रियायती दरों पर भेज सकेंगी और जो कंपनियां रोजाना 100 एसएमएस से ज्यादा भेजना चाहेंगी, उन्हें कम से कम 50पैसे प्रति एसएमएस शुल्क देना होगा। हालांकि ट्राई ने रजिस्टर्ड टेली मार्केटिंग कंपनियां, बैंकों तो इस दायरे से बाहर रखा है।
अभी देश में सिर्फ 2,771 टेली मार्केटिंग कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। यही नहीं ट्राई ने अनचाहे एसएमएस से परेशान लोंगों को भी शिकायत दर्ज कराने का रास्ता आसान कर दिया है। अब ग्राहक अनचाहे एसएमएस के खिलाफ 1909 पर शिकायत कर सकते हैं। ग्राहक अनचाहे एसएमएस को 1909 पर नंबर और तारीख के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं। ऐसे नंबरों की दो बार शिकायत मिलने के बाद ट्राई इन्हें काट देगी।

कोई टिप्पणी नहीं