रीमिक्स गानों पर भड़के जावेद अख्तर
मुम्बई। लेखक और गीतकार जावेद अख्तर
को पुरानी फिल्मों के रीमिक्स बनाने का चलन पसंद नहीं है। उनका कहना है कि
पुराने गाने जैसे थे उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए। 67 वर्षीय
जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे यह पसंद नहीं है लेकिन यह एक
लोकतांत्रिक समाज है, इसलिए यहां किसी को कुछ भी करने की आजादी है। पुरानी
चीजों को वैसा ही रहने दें जैसी वे हैं और नई चीजें बनाएं।
पुरानी चीजों को
नया करने की क्या जरूरत है? मुझे यह पसंद नहीं है। हाल ही में
फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर' में कुछ पुराने गानों को नए अंदाज में पेश किया
गया था। इसी तरह फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में आर.डी बर्मन के गाने
का रीमिक्स बनाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें