Breaking News

फेसबुक की मदद से स्टूडेंट्स सीख रहे हैं मैथ्स और साइंस

सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों ने फेसबुक पर लर्निंग प्रोग्राम चलाया हुआ है। इसमें शिक्षकों ने फेसबुक पर अपने-अपने पेज बनाकर उस पर पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्रियों के साथ ही अन्य जानकारियां भी डाली है। इसका लाभ छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी हो रहा है। अभिभावकों द्वारा चलाये जा रहे इस प्रोग्राम
में इंजीनियर्स और विज्ञान से जुड़े शिक्षक आदि जुड़े हुए हैं। फेसबुक पर चलाये जा रहे एक पेज में सीबीएसई की कक्षा नौ की फिजिक्स और केमिस्ट्री की सामग्री डाली गई है। इसके अलावा वेबसाइट में मोटिवेशन के लिए भी अलग से स्पेशलिस्ट को जोड़ा हुआ है, जो अभिभावक और छात्र दोनों की वेबसाइट के जरिये कांउसिलिंग करते हैं। इसके साथ ही कैरिअर संबंधी और अन्य जानकारियों के लिए इस तरह की वेबसाइटों पर मोबाइल नंबर भी दिया जा रहा है। जिस नंबर पर आप अपने कैरिअर संबंधी जानकारी ले सकते हैं। फेसबुक पर इस तरह की एक्टिविटी को छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रांसलेम एकेडमी के वरिष्ठ अध्यापक मनोज गोयल ने फेसबुक पर मैथपीडिया नाम से पेज बनाया है। इसमें उन्होंने कक्षा छह से 12 तक के छात्रों के लिए गणित संबंधी जानकारियां डाली है। बरेली स्थित सीबीएसई स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ममतेश माहेश्‍वरी ने भी फेसबुक पर कक्षा 11 और 12 की गणित की सामग्री डाली हुई है। उनके पेज के लिए फेसबुक पर केवल ममतेश माहेश्वरी डालना होगा। ममतेश माहेश्वरी ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षा का समय आ रहा है। इसलिए कुछ दिनों में बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी और समस्या आदि का हल शुरू कर दिया जाएगा। उनके पेज से लगभग एक हजार छात्र जुड़े हुए हैं, जो मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जगहों से हैं। फेसबुक पर शिक्षकों की यह पहल छात्रों के लिए हेल्पलाइन की तरह काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं