Breaking News

विजय माल्या रसातल से कैसे उड़ान भरेंगे

नई दिल्‍ली। यूबी ग्रुप और किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमैन विजय माल्या की तुलना वर्जिन ग्रुप के चेयरमैन रिचर्ड ब्रैनसन से की जाती रही है। दोनों ही बिजनेस टाइकून हैं, रंगीन मिजाज हैं, घूमने-फिरने का शौक रखते हैं और एडवेंचरर्स हैं। लेकिन माल्या और ब्रैनसन के बीच
एक बड़ा अंतर भी है। वो ये कि आज कई झटके खाने के बाद भी ब्रैनसन का काराबोरी साम्राज्य आगे बढ़ रहा है, जबकि माल्या की कंपनियों में हिस्सा बिकने तक की नौबत आ गई है। तड़क-भड़क वाली और ऐशो-आराम की ज़िंदगी बिताने वाले विजय माल्या के सितारे आज भले ही गर्दिश में हों, लेकिन उनका लाइफस्टाइल हमेशा से चर्चा में रहा है। बिंदास और खर्चीले स्वभाव वाले माल्या जैसी ही खासियतें वर्जिन ग्रुप के चेयरमैन रिचर्ड ब्रैनसन की भी हैं। रिचर्ड ब्रैनसन का वर्जिन ग्रुप एयरलाइंस, गेम्स, फिल्म्स, इंटरनेट, रिटेल और बीवरेज के अलावा कम से कम एक दर्जन और अलग-अलग तरह के कारोबार में है। वहीं जिस तरह विजय माल्या के पास फॉर्मूला वन रेस टीम, आईपीएल क्रिकेट टीम, प्राइवेट जेट, प्राइवेट यॉट और हॉर्स स्टेबल हैं, ब्रैनसन के पास भी एफ-वन टीम, प्राइवेट एयरलाइन और टूर एंड ट्रैवल कंपनियां हैं। वीआईपी पार्टीज देने के शौकीन विजय माल्या के पास कलिज्मा और इंडियन इंप्रेस दो प्राइवेट यॉट हैं। माल्या के पास दुनिया भर में दो दर्जन से ज्यादा आलीशान महल और प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें एक आइलैंड भी शामिल है। स्पोर्ट्स में गहरी दिलचस्पी लेने वाले विजय माल्या ने आईपीएल की टीम 440 करोड़ रुपये में और फॉर्मूला वन टीम 8.8 करोड़ यूरो में खरीदी है। माल्या के पास 250 से ज्यादा विंटेज कारों का कलेक्शन है और अपने निजी इस्तेमाल के लिए 4 प्राइवेट जेट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं