रजत गुप्ता को धोखाधड़ी में दो साल की सजा
न्यू यॉर्क।। न्यू
यॉर्क की एक अदालत ने शेयर निवेश मामले में धोखाधड़ी में गोल्डमैन सैक्स
के पूर्व डायरेक्टर रजत गुप्ता को दो साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके
अलावा अदालत ने उन पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। गुप्ता को बुधवार को आदेश दिया गया कि उन्हें रिहा होने के बाद
एक साल तक
निगरानी में रहना होगा। अदालत में दिए पहले बयान में गुप्ता ने कहा, 'पिछले
18 माह मेरे जीवन में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण रहे, क्योंकि मैं अपने माता
पिता को खो चुका हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरी प्रतिष्ठा खत्म हो
चुकी है और यह फैसला मेरे परिवार तथा दोस्तों को सदमे में डाल देगा। मैं
अपने जीवन की वास्तविकता को स्वीकार करने आया हूं और मेरे परिवार पर पड़ने
वाले इसके दुष्प्रभावों का मुझे गहरा अफसोस है।'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें