जिंदल ग्रुप ने लगाया जी न्यूज पर100 करोड़ मांगने का आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और जिंदल ग्रुप के चेयरमैन
नवीन जिंदल ने गुरुवार को प्रेस कांन्फ्रेंस कर जी न्यूज पर आरोप लगाया
है कि उसने खबर रोकने के बदले उनसे 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। जिंदल
ने आरोप लगाया कि कोयला घोटाला मामले में जी न्यूज लगातार उनके खिलाफ गलत
खबर दिखा रहा था। इसी मुद्दे को लेकर जिंदल की कंपनी
के लोगों ने जी न्यूज
के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया के साथ
मुलाकात की। जिंदल ने उस मीटिंग का टेप जारी करते हुए आरोप लगाया कि उनकी
कंपनी के लोगों से 13, 17 और 19 सितंबर को सुधीर चौधरी और समीर आहलूवालिया
की मीटिंग हुई, जिसमें उनसे करोड़ों की रकम मांगी गई। जिंदल ने आरोप लगाया
कि पहले 20 करोड़ की मांग की गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 करोड़ कर दिया
गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें