अमिताभ और रेखा एक ही दिन मनाएंगे बर्थडे
मुम्बई।जानकारी मिली है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अदाकारा रेखा अपना जन्मदिन एक ही दिन मनानेवाले हैं। मालूम
हो कि बिग बी का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है, जबकि रेखा अपना जन्मदिन 10
अक्टूबर को मनाती हैं। लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन की बर्थडे पार्टी 10
अक्टूबर को ही रखी जाएगी। मुंबई
के फिल्मसिटी में 10 अक्टूबर को
अमिताभ बच्चन की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में
आयोजित की गई है और जया बच्चन ही इस पार्टी की रूपरेखा तैयार करनेवाली
हैं। बता दें कि इस पार्टी में सभी पुरुष मेहमानों को काली टाई पहन कर आना
होगा। पार्टी में बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं पर बैंगलोर के नृतरुत्या डांस ग्रुप बैले डांस पेश करेगा। लेकिन अमिताभ ने इस दिन को स्पेशल मानने से इंकार करते हुए कहा है कि उनके लिए जन्मदिन अन्य दिनों जैसा ही होता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें