Breaking News

उठक-बैठक की सज़ा से छात्र की मौत

हैदराबाद के एक स्कूल में शारीरिक दंड की एक घटना में दसवीं कक्षा के एक छात्र की जान चली गई. नगर के मदन्नापेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश ने बताया कि 14 साल के मोहम्मद इस्माइल की एक अस्पताल में मौत हो गई.

छात्र के पिता मोहम्मद सिद्दीक हुसैन की शिकायत पर रॉयल एम्बेसी स्कूल के प्रबंधन और एक अध्यापिका मुबीना के खिलाफ़ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।पिता सिद्दीक हुसैन ने कहा कि बच्चे की स्कूल में किसी दूसरे छात्र से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद उसे तीन सितंबर को 200 बार उठक-बैठक करने के लिए कहा गया.

पिता का कहना था, "मेरे बच्चे के पैर का ऑपरेशन हुआ था और उस के पैर में लोहे की रॉड थी. इसके बाद भी स्कूल के टीचरों ने उसे पूरे स्कूल में घुमाया और हर क्लास में ले जाकर उससे उठक-बैठक करवाई. उसे न केवल शारीरिक दंड दिया गया बल्कि मानसिक यातना भी दी गई. वो यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका"

कोई टिप्पणी नहीं