Breaking News

अल्तमस कबीर बने भारत के चीफ जस्टिस

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद की शपथ दिलाई। वे जस्टिस एचएस कपाड़िया का स्थान लेंगे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त न्यायमूर्ति कबीर 1 अगस्त, 1973 को बार के सदस्य बने और 6 अगस्त, 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थाई जज बनाए गए। न्यायमूर्ति कबीर ने 11 जनवरी, 2005 को कलकत्ता
उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। 1 मार्च, 2005 को उन्हें प्रोन्नत कर झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बने। 9 सितंबर, 2005 को वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं