हरियाणा - 20 दिनों में तीसरा गैंगरेप
चंडीगढ़।। हरियाणा
से लगातार गैंगरेप की खबरें आ रही हैं। महज 20 दिनों में तीसरे गैंगरेप की
खबर मिली है। शुक्रवार को सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे की एक टीनेज लड़की
के साथ चार पुरुषों ने गैंगरेप किया।
घटना तब हुई जब 11वीं क्लास की स्टूडेंट दोपहर में ग्रॉसरी शॉप से कुछ सामान लेने गई थी। दुकानदार
काली
ने लड़की को गोदाम से सामान खुद लेने के लिए भेज दिया जहां उसके साथ
गैंगरेप किया गया। लड़की द्वारा दर्ज करवाई गई पुलिस शिकायत के मुताबिक,
जैसे ही वह गोदाम में गई, काली उसके पीछे आया और साथ में हरीश, दीपक और
शैंटी नाम के तीन और लोग थे। काली समेत चारों ने उसका गैंगरेप किया और उसे
पुलिस कंप्लेंट न करने की धमकी भी दी। हालांकि, पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया और बाद में जानकारी दी कि दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।घटना तब हुई जब 11वीं क्लास की स्टूडेंट दोपहर में ग्रॉसरी शॉप से कुछ सामान लेने गई थी। दुकानदार
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें