होमगार्डों की बदलने वाली है तकदीर
होमगार्डों की दुनिया में खुशी की गहरी लकीर खींचने की कोशिश में है यूपी सरकार। होमगार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में प्रदेश भर के विभागीय अफसरों की मीटिंग राजधानी में हुई। स्तर सुधार के जो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं अगर वह मंजूर हो गए तो वाकई में अब तक दीन हीन माने जाने वाले इन जवानों की तकदीर बदल जाएगी। लंबे वक्त से मानदेय बढ़ाने और मृतक आश्रितों को तरजीह देने के प्रस्ताव तो शामिल हैं ही अन्य कई सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा।
प्रदेश में होमगार्ड की संख्या एक लाख 18 हजार है। अभी तक इन सभी को 160 रुपये मानदेय रोजाना के हिसाब से दिया जाता है। इतना ही नहीं सभी को काम भी नहीं मिल पाता। लेकिन अब हर होमगार्ड को काम देने का प्लान बना लिया गया है। इतना ही नहीं आकर्षक मानदेय भी तय कर दिया जाएगा।
(Nitin Verma)
प्रदेश में होमगार्ड की संख्या एक लाख 18 हजार है। अभी तक इन सभी को 160 रुपये मानदेय रोजाना के हिसाब से दिया जाता है। इतना ही नहीं सभी को काम भी नहीं मिल पाता। लेकिन अब हर होमगार्ड को काम देने का प्लान बना लिया गया है। इतना ही नहीं आकर्षक मानदेय भी तय कर दिया जाएगा।
(Nitin Verma)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें