Breaking News

कानपुर - यहां बल्लियों पर टिकी है बिजली व्‍यवस्‍था


कानपुर। यह नजारा है कानपुर के शिवली रोड स्थित मिर्जापुर नयी बस्ती का है। जहॉं बिजली की व्यवस्था बांस के डंडो पर टिकी हुई है। बिजली के तारों से किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है, कोई भी घटना कभी भी घटित हो सकती है। पर कैस्‍को अधिकारी कानों में तेल डाले बैठे हैं।
स्थानीय लोगो ने पूछने पर बताया कि ऐसी अस्थाई व्यवस्था पिछले 2-3 सालों से चल रही है। दर्जनों बार कैस्‍को के चक्‍कर लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि यह धमकी दी गई कि जो बिजली मिल रही है चुपचाप जलाते रहो ज्‍यादा लिखापढी न करना वरना अंधेरे में रहना पडेगा।

(Nitin Verma)

कोई टिप्पणी नहीं