लूट के लिए अपनाया नायाब हथियार
न्यूयॉर्क। लुटेरे भी अब लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। अमेरिका में एक लुटेरे ने कीटनाशक स्पे्र को हथियार बनाकर एक रेस्त्रां से काफी रकम लूट ली। एक रेस्त्रां में देर रात यह लुटेरा भेष बदलकर पहुंचा। उसने बार टेंडर के चेहरे पर कीटनाशक छिड़क कर उसको बेहोश कर दिया। यद्यपि बार टेंडर ने इससे बचने का प्रयास किया था लेकिन स्प्रे सीधा उसके चेहरे पर लगा। इसका फायदा उठाते हुए चोर रेस्त्रां की दराज से काफी रकम निकाल कर ले भागा। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अमूमन अपराधी चोरी के लिए ऐसे स्प्रे का उपयोग नहीं करते। संभवत: यह पहली बार है जब किसी ने चोरी के लिए इसका इस्तेमाल किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें