Breaking News

मिलिये दुनिया के महानतम यात्री से

आइये हम आपको मिलाते हैं 74-वर्षीय जर्मन यात्री गुंथर हॉलटॉर्फ़ से जिन्होंने 1989 में अपनी पत्नी के साथ सडक मार्ग से अफ़्रीका की 18 महीने लंबी यात्रा शुरु की. इसके लिए उन्होंने अपनी मर्सिडीज़ बेंज़ जी वैगन गाड़ी का इस्तेमाल किया. आज इस यात्रा को 23 साल हो चुके हैं , इस दौरान गुंथर ने पूरी दुनिया का सफर किया है. हॉलटॉर्फ़ ने आठ लाख किलोमीटर की दूरी तय की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कई अद्बभुत नज़ारे देखे और कई ख़तरों का भी सामना किया लेकिन भाग्य ने हमेशा उनका साथ दिया. गुंथर के दोस्त और फ़ोटोग्राफ़र डेविड लेम्के ने यात्रा के कुछ हिस्से में गुंथर का साथ दिया. डेविड कहते हैं कि गुंथर दुनिया के महानतम यात्रियों में से एक हैं. गुंथर हॉलटॉर्फ़ यात्रा बिना किसी तरह की तकनीक का सहारा लिए. इस यात्रा की एक विशेषता ये थी कि कई बार देशों के बीच तनाव होने के बावजूद स्थानीय लोगों ने गुंथर का कभी विरोध नहीं किया और उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई.






(Nitin Verma)

कोई टिप्पणी नहीं