बाबा रामदेव लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नागपुर.योग गुरु बाबा रामदेव 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बाबा रामदेव ने कहा है कि वे अगले महीने अपने विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे।
इस बाबत उन्होंने कहा, 'इस समय मैं काले धन को देश में वापस लाने और लोकपाल कानून बनने पर जोर दे रहा हूं। हालांकि, भारत स्वाभिमान संगठन के लिए समर्थन जुटा तो मैं मुख्य धारा की राजनीति में आने पर विचार कर सकता हूं।'
बाबा रामदेव 9 अगस्त से दिल्ली में शुरू हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटाने नागपुर पहुंचे थे। इस विरोध प्रदर्शन का टीम अन्ना भी समर्थन कर रही है। योग गुरु ने यह भी बताया कि अभी यह तय नहीं है कि विरोध प्रदर्शन कब खत्म होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें