Breaking News

तीन दिन में 33 कोरोना मरीज मिलने से फैली दहशत

कन्नौज (पवन कुशवाहा). जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर यहां 7 नये कोरोना पॉजिटिव निकले, नये मरीजों में सीडीओ का ड्राइवर भी शामिल है। ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से विकास भवन में हड़कम्प मचा हुआ है। विकास भवन को सेनिटाइज कर पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तीन दिन में कन्नौज में 33 नए मामले निकलने पर प्रशासन के भी होश उड़े हैं। अनलॉक का दूसरा फेज कन्नौज में अपना कहर बरपा रहा है। यहां तीन दिन में 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। लगातार रिकार्ड तोड़ नये मरीज मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। खासकर विकास विभाग में लगातार नये मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। यहां तीन दिन पहले जिला प्रोबेशन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उसके बाद एक बाबू और अब ड्राइवर के मिलने के बाद विकास विभाग कर्मियों में दहशत का माहौल है। कोई भी विकास भवन काम पर जाने को तैयार नहीं है। नये केसों की पुष्टि करते हुये सीएमओ डॉ. के. स्वरूप ने बताया कि जिले में अब तक 297 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें 59 केस अभी भी एक्टिव है।

कोई टिप्पणी नहीं