Breaking News

रतनलाल नगर में महिला ने लगाई फांसी


कानपुर 04 नवम्बर 2019. गोविंद नगर थाना क्षेत्र में आज एक महिला ने खुदकुशी कर ली, परिजनों का कहना है की महिला अपने ससुराल वालों से काफी परेशान थी। महिला के द्वारा खुदकुशी करने के बारे में जैसे ही परिजनों को पता चला तो परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर आकर छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी।


थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रतनलाल नगर के f-54 गुजैनी में नवविवाहिता ने ससुराली जनों से परेशान होकर अपने मायके में की खुदकुशी गुजैनी निवासी मणि की शादी 24 अप्रैल को हिंदू रिती रिवाज से वैभव त्रिपाठी से की गई थी शादी के रिश्ते की बात वैभव की माँ ने मणि की माँ से की थी और दहेज में 8 लाख रुपये भी मांगे थे, पर जब मणि के परिजनों द्वारा दहेज न देने की बात कही गई तो लड़के की मां की ओर से बारातियों को अच्छा भोजन व स्वागत संस्कार की बात की गई जिसे मणि के परिजनों द्वारा स्वीकार कर 24 अप्रैल को पूरे रीति-रिवाज के साथ मणि और वैभव की शादी की गई थी परंतु शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल में मणि के ऊपर अत्याचार किया जाने लगा और वैभव व मणि कहीं घूमने गए थे वहीं वैभव द्वारा मणि से लड़ाई झगड़ा किया गया और मणि को रात भर होटल के कमरे से बाहर भगा दिया गया। जिसकी सूचना मणि द्वारा अपने परिजनों को दी गई तो मणि का भाई मणि को लेने लखनऊ एयरपोर्ट गया और मणि को लेकर घर आया तो मणि ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों के बारे में बताया । जिसके बाद से मणि अपने माँ के साथ रह रही थी तभी अचानक 4 नवंबर सोमवार की शाम अचानक मणि ने अपना कमरे का दरवाजा बंद करके खुद को पंखे से लटका कर खुदकुशी कर ली जब काफी समय तक मणि के कमरे का गेट उसकी माँ ने बंद देखा तो गेट खुलवाने के लिए माँ ने काफी देर तक मणि को आवाज दी व कोशिश की पर गेट नहीं खोला तब मणि की माँ ने अपने बेटे को फोन करके मणि के गेट ना खोलने की बात कही जब मणि का भाई घर आया और उसने देखा कि मणि ने अंदर कमरे में फांसी लगा ली है तो घर वालों ने मिलकर किसी तरह गेट खोला और देखा मणि मर चुकी थी तो परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।





(महेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं