Breaking News

बहराइच के महसी में फेल हो गया भाजपा सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा


महसी 16 जुलाई 2018 (ऋषि नाथ). बहोरिकपुर अंबेडकर ग्राम संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर है पूरा मार्ग पूरी सड़क उजड़ चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर रोड़े पत्थर और गड्ढों के सिवाय कुछ नहीं दिखाई देता, सड़क पर चलने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों के टायर पंचर हो जाया करते हैं। सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है मार्ग की हालत खस्ता है। 


जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं। पक्की सड़क 2002 में बनी थी जो बाद में 2006 में एक बार थोड़ा बहुत रिपेयर हुई | सड़क पर चलने वाले राहगीरों और उस पर दिन रात गुजरने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाई गई है परंतु इस ओर विभाग और शासन का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है और पैदल चलने वालों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, स्थानीय विधायक भी इस मार्ग पर से चुनाव के समय और चुनाव के बाद भी निकल चुके हैं | 

चुनाव जीतने के बाद सत्ता पक्ष का विधायक होने के बावजूद भी इस मार्ग पर स्थानीय विधायक का ध्यान नहीं जा रहा है | प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़क देने का वादा करने वाली भाजपा की वर्तमान सरकार के शब्द लोगों को अब झूठे और लुभावने लग रहे हैं | भारतीय जनता पार्टी इस इलाके से 2019 का चुनाव भी इसी सड़क के सहारे लड़ना चाहती है | सड़क पर चलने राहगीरों और उस पर दिन रात गुजरने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाई गई है, परंतु इस ओर विभाग और शासन का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है | प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़क देने का वादा करने वाली भाजपा की वर्तमान सरकार के शब्द लोगों को अब झूठे और लुभावने लग रहे हैं | डेढ़ किलो मीटर लंबी सड़क इस तरह जर्जर है कि उस पर चलना भी दूभर है गांव के लोगों का सरकार के प्रति सड़क के लिए आक्रोश पैदा हो रहा है | बरसात का मौसम आ गया है जिससे सड़क पर कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ज्यादा बरसात होने पर पूरी सड़क पानी से भी भर जाती है |