पनकी में टैंकर ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो घायल
कानपुर 18 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने डायल 100 पर सूचना देते हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पनकी गंगागंज भाग 3 निवासी सुमित सिंह चौहान अपने जीजा पंकज सिंह रजावत को दवा दिलाने के लिए पावर हाउस की तरफ जा रहे थे। तभी रतनपुर चौराहे के पास इण्डियन आयल के टैंकर (UP-78 DT-0716) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 100 पर देते हुए घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सुमित सिंह चौहान की हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।