Breaking News

शाहजहाँपुर - पल्स पोलियो के प्रति जागरूकता हेतु निकाली गयी विशाल रैली

शाहजहाँपुर 28 जनवरी 2017 (खुलासा TV ब्‍यूरो). 29 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु आज शहीद पार्क टाउन हाल से लाल इमली चौराहा होते हुये घण्टाघर तक जिला स्तरीय विशाल पल्स पोलियो रैली निकाली गयी। रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी टी.के.शिबु एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.कमल कुमार ने रवाना किया।

रैली में बेसिक शिक्षा अधिकारी, व्यापार मण्डल, फेलोरेन्स स्कूल आॅफ नर्सिग, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, जी.एफ.कालेज, इस्मालियां इण्टर कालेज, एस.पी.कालेज, डॅान एण्ड डोना स्कूल, यूनिसेफ, रोटनियन, नगर क्षेत्र के पोलियों पर्यवेक्षक एवं वैक्सीनेटर ने प्रतिभाग किया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विगत 6 वर्ष से जनपद के पोलियो मुक्त होने पर सभी की प्रंशसा करते हुये कहा कि इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। जनपद के समस्त 0-5 वर्ष तक के बच्चे, विशेष रूप से नवजात बच्चों को पोलियो मुक्त करने हेतु रविवार 29 जनवरी 2017 को बूथ पर लाकर दवा अवश्य पिलाये, उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।

उक्त अवसर पर रैली की अध्यक्षता करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डा.कमल कुमार ने जनपद वासियों से पोलियो मुक्त होने का आवाहन किया तथा पोलियो की अन्तिम जंग में समस्त गणमान्य व्यक्तियों, स्वंयसेवियों, विभागीय अधिकारियों एवं पत्रकार बन्धुओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि जनपद में 0-5 वर्ष तक के कुल बच्चों का लक्ष्य 517189 है। 982 टीमों को घर-घर भ्रमण करने के कार्य में लगाया गया है। जनपद में 1961 बूथ लगाये जायेगें। जनपद में 45 मोबाईल टीमों को भी लगाया गया है। 329 पर्यवेक्षक बूथों की निगरानी हेतु लगाये गये है। जनपद 62 सेक्टर चिकित्साधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने रैली में बेसिक शिक्षा बैण्ड के बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में बैण्ड सहित रैली में भाग लिया जोकि सराहनीय कार्य है। पोलियो के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पोलियो भारत वर्ष से मुक्त तो हो गया लेकिन विश्वव्यापी व पड़ोसी देशों में वाॅयरस द्वारा पुनः संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहती है। इसलिये अभियान जारी है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर डा0 ए.के.सक्सेना, डा.शैलेन्द्र कुमार, डा. अम्बरीश, यूनिसेफ-हुदा जेहरा डीएमसी व बीएमसी रईस खांन, व्यायाम शिक्षक रामकरन, ले.मो.आयूब, अध्यक्ष-रोटरी क्लब, स्काउट गाईड मास्टर निखत परवीन व कैप्टन दिपेन्द्रर कौर, ओंकार मनीषी, प्रोजेक्नीस्ट सुरेन्द्र कुमार व मो.कलाम ने प्रतिभाग किया। संचालन राजेश भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने किया।