अल्हागंज - कापी राइट का उल्लंघन करने पर दर्जनों दुकानदारों को मिले नोटिस
अल्हागंज 28 जनवरी 2017 (अमित बाजपेयी). मास्टर कापीराइट संस्था द्वारा आज कापी राइट एक्ट का उल्लंघन कर मोबाइल डाउनलोडिंग, मेमोरी कार्ड, डीजे आदि का व्यवसाय करने वाले एक दर्जन दुकानदारों के नोटिस काटे गये तथा कुछ के व्यवसायिक लाइसेंस बनाऐ गये। यह जानकारी आज संस्था के प्रतिनिधि गौरव कुमार ने खुलासा टीवी को दी।
ये जानकारी देते हुऐ मास्टर कापीराइट संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि गौरव ने बताया कि अल्हागंज व ग्रामीण क्षेत्र मे दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल डाउनलोडिंग की दुकानें चल रही हैं। जिनके पास NOC (लाइसेंस ) नहीं है। इन जगहों पर मनोरंजन कर की चोरी करके मोबाइल डाउनलोडिंग, डीजे आदि का व्यवसायिक कार्य किया जाता है। जिनमें से एक दर्जन लोगों को नोटिस जारी किये जा चुके थे। इसके बावजूद किसी ने भी लाइसेंस नहीं बनवाऐ। शनिवार को उनकी टीम ने अल्हागंज क्षेत्र में छापेमारी करते हुऐ करीब आधा दर्जन लोगों से लाइसेंस बनवाने की फीस वसूल की।
शेष दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने की चेतावनी देते हुऐ समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। आदेशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना अथवा कारावास या दोनों एक साथ सजा देने का प्रावधान है। रोहित मोबाइल सेन्टर, सूर्या डीजे साउन्ड, साई मोबाइल शाॅप, अमित मोबाइल सेन्टर, निखिल मोबाइल सेन्टर, जय दुर्गा मोबाइल सेन्टर, दीपक मोबाइल शाॅप, डीके मोबाइल शाॅप, दीप टेलीकाॅम, मुलायम आधारकार्ड सेन्टर आदि दुकानें छापेमारी में शामिल रहीं।