Breaking News

कानपुर - पनकी में पावर हाउस कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

कानपुर 18 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पावर हाउस में बिजली कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण न किये जाने के विरोध में आज विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने गेट नंबर - 2 पर धरना-प्रदर्शन किया। धरने में भारी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


विधुत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पनकी परियोजना के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कहा कि सन 2000 के बाद में आये कर्मचारियों को पेंशन का अधिकार दिया जाये व छठे वेतनमान में व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर किया जाये। परियोजना सचिव जय देव सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षकों को वेतन राज्य सरकार की तरह दिया जाना चाहिए और कर्मचारियों को मकान का किराया भत्ता भी दिया जाना चाहिए। वही पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि 660 मेगावाट की नयी यूनिट  जल्द से जल्द लगवायी जाये और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर किया जाये। इस अवसर पर मोहम्मद इकबाल, जयदेव सिंह भदौरिया, महेश कुमार, केशव राम, रामजीत, अरूण कुमार, किशन सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद, महेन्द्र पाल, सुनील कुमार, राम सेवक, अभिलाष, के.एन कुरील, विनोद कुमार वर्मा, अमित चौधरी, सतीश रावत, कामता प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।