कानपुर - सचेंडी में ट्रक ने मारी साइकिल सवार को टक्कर, एक की मौत
कानपुर 18 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा में जा रहे साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मोहन (36) पुत्र अर्जुन कमल निवासी भैसोर किसान नगर, राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह घर से काम के लिये अपनी साइकिल से सड़क के विपरीत दिशा में जा रहा था। तभी आलू से लदे ट्रक ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हैलट भेज दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजनों सहित गांव के हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर हंगामा काटने लगे। हंगामा बढता देख कई थाने की फोर्स सहित सीओ सदर मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ही वहां लगे भीषण जाम को खुलवाया जा सका। सचेंडी एसओ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मोहन (36) पुत्र अर्जुन कमल निवासी भैसोर किसान नगर, राजमिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की सुबह वह घर से काम के लिये अपनी साइकिल से सड़क के विपरीत दिशा में जा रहा था। तभी आलू से लदे ट्रक ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हैलट भेज दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजनों सहित गांव के हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर हंगामा काटने लगे। हंगामा बढता देख कई थाने की फोर्स सहित सीओ सदर मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ही वहां लगे भीषण जाम को खुलवाया जा सका। सचेंडी एसओ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।