Breaking News

कश्मीर दोनों देशों के बीच बने अमन सेतु : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर 19 अगस्त 2015 (IMNB). पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कहा है कि दोनों देशों को आपसी झगड़ों से कुछ हासिल नहीं होगा। अनंतनाग में रैली को संबोधित करते हुए पीडीपी नेता ने यह बातें कहीं। महबूबा ने कहा कि आपसी झगड़ा दोनों देशों के आगे बढ़ने में रुकावट है। भारत-पाक के बीच लगातार खराब हो रहे संबंधों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों गरीब मुल्क हैं, फौज और हथियारों पर करोड़ों-अरबों रुपए खर्च करते हैं।

 उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि इस होड़ को खत्म करना चाहिए। महबूबा ने कहा कि दोनों देशों के बीच अमन के लिए कश्मीर को सेतु के तरह प्रयोग करना चाहिए। कश्मीर विवाद को लेकर मुफ्ती ने कहा दोनों मुल्कों के बीच 60 साल से झगड़ा चल रहा है लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। इस लड़ाई से हमें सिर्फ कब्रिस्तान मिले, जहां हमारे छोटे-छोटे बच्चे दफन हैं।