इलाहाबाद - फिल्म में एक्टिंग का झांसा देकर युवती से रेप
इलाहाबाद 19 अगस्त 2015 (इनाडू इण्डिया). असम के सिलचर से आठ अगस्त को अगवा की गई 11 वीं की छात्रा को इलाहाबाद से बरामद कर लिया गया है। छात्रा को प्रतापगढ़ जिले के एक युवक ने पीएम मोदी के नाम पर बनने वाली फिल्म में अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर अगवा किया था।
अगवा कर युवती को इलाहाबाद के एक गेस्ट हाउस में रखा था।
आरोप है कि इलाहाबाद में छात्रा का यौन शोषण किया गया और साथ ही उस पर पीएम मोदी के नाम पर बनने वाले फिल्म के बजाय एडल्ट फिल्म में काम करने का दबाव डाला गया।
असम पुलिस की सूचना पर इलाहाबाद पुलिस ने छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को बरामद करने के बाद उसके परिवार वालों और असम पुलिस को खबर दे दी गई है।
अगवा की गई छात्रा के पिता असम के एक बड़े चाय बागान में मैनेजर हैं, जबकि उसके एक रिश्तेदार असम पुलिस में एएसपी हैं। आरोपी युवक ने फेसबुक के जरिए छात्रा को अपने जाल में फंसाया था।
पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म में काम दिलाने के नाम पर इलाहाबाद के गेस्ट हाउस में यूपी और बिहार की पांच लड़कियों को भी लाया गया था।