Breaking News

कानपुर - उपजा ने मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेज मांगी पत्रकारों के लिये सुरक्षा

कानपुर 18 जून 2015. यू0पी0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी ने अपने साथियों के साथ शाहजहांपुर के पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के विरोध में मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन भेजा और कहा कि चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित पत्रकारिता से जुड़े मीडिया कर्मियों को समाचार संकलन के दौरान, तरह-तरह के जोखिम उठाने पड़ते है। विशेषकर सत्ता से जुड़े लोगों और पुलिस महकमें से संबंधित समाचारों के प्रकाशन को लेकर कई बार पुलिसिया नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है।
श्री नीरज तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे ही प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में स्वतंत्र पत्रकार जगेन्द्र सिंह को प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति वर्मा के विरूद्ध समाचार प्रकाशित करने पर शहर कोतवाल श्रीप्रकाश राय और साथियों द्वारा बड़ी ही निर्ममता पूर्वक पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। जिससे पत्रकार की मौत हो गयी वहीं मामले में दोषी मंत्री व पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने के बजाये प्रदेश की सरकार उन्हें बचाने में जुटी हुयी है। इसी प्रकार हिंदी दैनिक पत्रकार दीपक मिश्रा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आये दिन हो रही इन घटनाओं से प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है। साथ ही पत्रकार समाज में असुरक्षा का भाव भी उत्पन्न हो रहा है। यूपी0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपनी कुछ मांगों में बताया है कि शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषी मंत्री व पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाये और प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री राममूर्ति वर्मा व हत्यारे कोतवाल व पुलिसकर्मियों को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाये और जिंदा जलाकर मारे गये पत्रकार जगेन्द्र सिंह के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा व मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये और कानपुर में गोली मार कर घायल किये गये पत्रकार दीपक मिश्रा का इलाज सरकारी खर्चे पर कराते हुये दोषी हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये और कहा कि विभिन्न जनपदों में जान जोखिम में डाल कर माफिया व गुंडाराज के खिलाफ कलम के माध्यम से आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को आत्मसुरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस जारी किये जायें। श्री नीरज तिवारी ने यह भी कहा कि हम सभी पत्रकार आपसे आशा करते है कि आप उक्त मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके पत्रकार हित में सरकार को कड़े दिशा निर्देश जारी करेगें। इस मौके पर मनोज, शिव प्रकाश, सूरज, विष्‍णू गुप्‍ता, नि‍खिल शुक्‍ला, आशीष, शैलेन्‍द्र भल्‍ला, मोहित वर्मा, सुनील मिश्रा, शिवम गुप्‍ता, राहुल दुबे, नमन दीक्षित आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।