Breaking News

शिवसेना के 'सच' बोलने पर फिदा हुए नीतीश कुमार

पटना. जेडी(यू) के सीनियर नेता नीतीश कुमार ने बिहार को लेकर बीजेपी के बारे में 'सच्‍चाई' बोलने पर शिवसेना की तारीफ की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने नए अवतार में बीजेपी अटल बिहारी वाजेपयी के समय के सहयोगियों के खिलाफ साजिश कर रही है। नीतीश ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व के सरंक्षण में बिहार में जो कुछ हो रहा है, शिवसेना ने उसके बारे में सच्‍चाई बयां की है।
शिवसेना ने अपनी सहयोगी बीजेपी पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का समर्थन करने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका समर्थन करना एक पाप होगा क्योंकि यह 'राजनीति में काले युग'को मंजूरी देना है। नीतीश ने कहा कि कि न केवल शिवसेना बल्कि तृणमूल कांग्रेस, बीएसपी और अन्य दलों ने भी बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए जमीन तैयार करने के मकसद से गड़बड़ी करने के लिए बीजेपी की खुले तौर पर आलोचना की है। गौरतलब है कि बीती रात बीएसपी प्रमुख मायावती ने नीतीश को टेलीफोन किया था। शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के बीजेपी से मनमुटाव के बारे में नीतीश ने कहा कि जेडी(यू) ने बीजेपी के नए अवतार में उसके काले कारनामे से पीछा छुड़ाने के लिए पहले ही उससे नाता तोड (जून 2013) लिया था। पूर्ववर्ती एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके नीतीश ने कहा कि शिवसेना ने बीजेपी का उस समय साथ दिया जब उसके साथ कोई खड़ा नहीं होना चाहता था पर बीजेपी के वर्तमान नेतृत्व द्वारा उसे दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के पूर्व शिवसेना के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 'स्वाभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी' बताया था लेकिन अब दोस्त बता रहे हैं। नीतीश ने पूछा कि स्वभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी के चीफ पीएम मोदी के लिए अचानक मित्र कैसे हो गए? शनिवार को पीएम और शरद पवार दोनों एक मंच पर दिखे। मोदी ने इस दौरान कहा कि यूपीए शासनकाल में पवार एक एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने मेरी मदद की। पीएम को शायद पहले से ही इसका आभास था कि मीडिया में दोनों नेताओं के एक साथ दिखने पर चर्चा गर्म होगी। इसी के मद्देनजर पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा था कि यह मीडिया के लिए खास दिन है क्योंकि मुझे और शरद पवार को एक मंच पर देख सवाल उठाए जाएंगे।

(IMNB)